Business

Gujarat Titans Robin Minz Met With An Accident With His Super Bike Before IPL 2024 Know Details

Gujarat Titans, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया है. गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉबिन को 3.6 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था. रॉबिन आईपीएल में बिकने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने थे. 

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सुपरबाइक से हुआ है. उनके पिता ने ‘न्यूज़ 18’ से बात करते हुए कहा, “जब उनकी बाइक दूसरी बाइक के कॉन्टेक्ट में आई तब उन्होंने कंट्रोल खो दिया. अभी कुछ गंभीर नहीं है और फिलहाल वो निगरानी में हैं.” हालांकि रॉबिन बाइक में भारी नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन रॉबिन को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 

आईपीएल 2024 से पहले नए खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. टीम ने रॉबिन को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च की थी. अब आईपीएल की शुरुआत में एक महीने से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रॉबिन एक्सीडेंट के बाद अपना पहला सीज़न पाते या नहीं.

 

अपडेट जारी है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *