Bcci Chief Selector Ajit Agarkar Very Angry Over Shreyas Iyer Join Pre Ipl Camp Kkr
Ajit Agarkar, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें भारतीय टीम में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में देखा गया था, जिसमें उन्होंने 29 और 27 रन की पारियां खेली थीं. उसके बाद से वह टीम इंडिया से दूर हैं. फिर खबरें सामने आई हैं कि श्रेयस अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे टीम मैनेजमेंट और बोर्ड उनसे नाराज़ है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम का साथ छोड़ने के बाद अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स के प्री-IPL कैम्प में देखा गया था. अब बताया जा रहा है कि जब बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को अय्यर द्वारा प्री-IPL कैम्प में जाने के बारे में पता चला तो वो गुस्से से आगबबूला हो गए थे. एक तरफ अय्यर कमर में दर्द का हवाला देकर ब्रेक पर चल गए हैं, ऐसे में प्री-IPL कैम्प का हिस्सा बनने से श्रेयस अय्यर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नहीं दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से उम्मीद थी कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट की बातों को नजरदाज़ करते हुए ऐसा नहीं किया. यही कारण है कि बीसीसीआई द्वारा हाल ही में जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया कि अय्यर और किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाएगा.
इस बीच श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में यह कहकर मुंबई के लिए खेलने से मना कर दिया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. अगले कुछ दिनों में यह देखने योग्य बात होगी कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के खिलाफ कोई तगड़ा एक्शन लेगा.
बीसीसीआई द्वारा सख्त आदेश मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई टीम को जॉइन किया
बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिए थे कि अगर उन्हें नेशनल टीम में जगह बनानी है तो हर हालत में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. इस समय रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडू और मुंबई आमने-सामने हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 41 बार की रणजी चैंपियन टीम मुंबई को जॉइन कर लिया है. इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर अपने बल्ले से क्या कमाल दिखा पाते हैं क्योंकि भारतीय टीम में उनका भविष्य अगले कुछ मैचों पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें :