Business

Pakistani Player Salman Ali Agha Said I Respect Virat Kohli Did Not Said Bachcha IPL Naveen Ul Haq Fight

Kohli Naveen Ul Haq Controversy: आईपीएल 2023 के एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली का नवीन-उल-हक के साथ विवाद हो गया था. इस मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गौतम गंभीर भी आ गए थे. यह मामला मैदान पर तो शांत हो गया था. लेकिन इसे सोशल मीडिया पर खूब उछाला गया. इस सिलसिले में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम-उल-हक ने भी एक झूठ बोल दिया. इमाम ने एक बार बताया था कि विवाद के बाद उनके साथ खिलाड़ी आगा सलमान ने कोहली को मैसेज किया था. इसमें उन्होंने कोहली को बच्चा कहकर संबोधित किया था.

दरअसल हाल ही में आगा सलमान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने कोहली को मैसेज करने वाले मामले का सच बताया है. सलमान ने कहा कि वे कोहली का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं. उन्हें वे कैसे बच्चा कह सकते हैं. सलमान ने कहा, ”हीटेड मोमेंट था. बाद में वह फनी वे में जाने लगा था. देखने वाले कह रहे थे कि ये क्या कर रहे हैं ग्राउंड में. उसके बाद मैंने मैसेज किया. उसको जो स्टार्ट था वो विराट भाई था. बाकी आप अंदाजा लगा लो. वो शादाब ने उन्हें बताया कि आपको इसने मैसेज किया है. तो उन्होंने कहा कि जाकर देखता हूं और उसका स्क्रीनशॉट जाकर लगाऊंगा. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.” 

बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आयी थी. यहां पाक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के दौरान मैच भी खेला गया. इसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इमाम उल हक 38 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था.

 

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika Pre Wedding: राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में अंबानी के मेहमान बने राशिद खान, सिद्धार्थ-कियारा के साथ आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *