Ranji Trophy 2024 1st Semi Final Avesh Khan Four Wickets Vidarbha All Out 170 Runs
Avesh Khan Ranji Trophy 2024 1st Semi Final: आवेश खान अपने करियर के दौरान कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. आवेश इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट झटके. विदर्भ की टीम पहली पारी में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अब मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी खेल रही है.
रणजी ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल शनिवार से नागपुर में खेला जा रहा है. विदर्भ ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 170 रन बनाए. इस दौरान मध्य प्रदेश के लिए आवेश ने अच्छी बॉलिंग की. इंदौर के खिलाड़ी आवेश ने 15 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. आवेश ने ध्रुव शोरे का भी विकेट झटका. ध्रुव विदर्भ के ओपनर हैं. वे 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव की इस पारी में एक चौका भी शामिल रहा. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे.
गौरतलब है कि आवेश का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 74 पारियों में 160 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक पारी में 24 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आवेश लिस्ट ए के 36 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए 8 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 9 विकेट लिए हैं. आवेश ने भारत के लिए खेले 20 टी20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.
Avesh Khan is on fire 🔥
He removes Akshay Wakhare and Yash Thakur in the same over. He’s already picked up four wickets so far to reduce Vidarbha to 137/8.@IDFCFIRSTBank | #VIDvMP | #RanjiTrophy | #SF1
Follow the match▶️ https://t.co/2Yp4Orqs34 pic.twitter.com/YbytHw6iq2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 2, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिलने वाला है नया कप्तान, पैट कमिंस को मिलेगी जिम्मेदारी?