Adani Debt: 5 साल में सबसे कम हुआ अडानी का कर्ज, इस राज्य में करने जा रहे हैं मोटा निवेश
<p>गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने बीते कुछ समय में तेजी से अपने कर्ज को कम किया है. कर्ज के पुनर्भुगतान में आई तेजी से अडानी समूह की वित्तीय सेहत सुधरी है और अब समूह के ऊपर कर्ज का स्तर पांच सालों में सबसे कम हो गया है. इस बीच समूह ने मध्य प्रदेश में मोटा निवेश करने का ऐलान किया है.</p>
<h3>साल भर में 60 फीसदी बढ़ा EBITDA</h3>
<p>एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट प्रोफाइल के हिसाब से अडानी समूह की वित्तीय स्थिति पिछले पांच सालों में सबसे बेहतर है. समूह के ऊपर निकट भविष्य में रिफाइनेंसिंग को लेकर कोई जोखिम नहीं है. रिपोर्ट में इन्वेस्टर प्रजेंटेशन के हवाले से कहा गया है कि 31 दिसंबर को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समूह का EBITDA 60 फीसदी बढ़कर 19,475 करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<h3>अब अडानी के ऊपर इतना कर्ज</h3>
<p>एनडीटीवी अडानी समूह का ही हिस्सा है. रिपोर्ट में उसने कर्ज के आंकड़ों को लेकर बताया कि अडानी समूह का नेट डेट यानी शुद्ध कर्ज बीते छह महीने में 3.5 फीसदी कम हुआ है. अब अडानी समूह के नेट डेट का आंकड़ा 1,78,350 करोड़ रुपये का रह गया है. यह बीते 5 सालों में सबसे कम है. वहीं कैश बैलेंस चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने के दौरान करीब 9 फीसदी सुधरकर 43,952 करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<h3>आगे इतना निवेश करने की तैयारी</h3>
<p>इस बीच अडानी समूह ने मध्य प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश करने का ऐलान किया है. अडानी समूह ने यह ऐलान शुक्रवार को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान किया. समूह ने कहा कि उसका यह निवेश विभिन्न सेक्टरों में होगा और इस निवेश से राज्य में रोजगार के 15 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे.</p>
<h3>अभी तक समूह ने किया इतना निवेश</h3>
<p>अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के डाइरेक्टर प्रणव अडानी ने इस मौके पर कहा कि मध्य प्रदेश में उनके समूह को ग्रोथ की काफी संभावनाएं दिख रही हैं, जिनका फायदा उठाने के लिए समूह बिग टिकट इन्वेस्टमेंट करने वाला है. उन्होंने बताया कि अडानी समूह ने अब तक मध्य प्रदेश में 18 हजार करोड़ रुपये निवेश किया है, जिससे रोजगार के 11 हजार से ज्यादा मौके तैयार हुए हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एनईएफटी ने बनाया ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा लेन-देन" href="https://www.abplive.com/business/money-transfer-through-neft-transaction-sets-another-milestone-shows-rbi-data-2628047" target="_blank" rel="noopener">एनईएफटी ने बनाया ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा लेन-देन</a></strong></p>