Business

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बढ़ी मुश्किलें, फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने ठोंका 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना

Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (Financial Intelligence Unit) ने पीएमएलए (PMLA) के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर 5.49 करोड़ रुपये (Rupees (Five Crore Forty Nine Lakh) का जुर्माना ठोंका है.  वित्त मंत्रालय ने बताया कि फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट  – इंडिया (Financial Intelligence Unit-India) ने पीएमएलए एक्ट 2022 के तहत ये पेनल्टी लगाने का फैसला किया है. 

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पेनल्टी लगाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट  – इंडिया (FIU-IND) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ इकाईयां और नेटवर्क के ऑनलाइन गैम्बलिंग जैसे गैर कानूनी कामों में शामिल होने को लेकर जानकारी मिली थी. इस गैरकानूनी ऑपरेशंस से मिले पैसे को बैंक अकाउंट्स के जरिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की इन इकाईयों में रुट किया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *