फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन में 12.5% का उछाल, 1,68,337 करोड़ रुपये रही वसूली
GST Collection Data: फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 12.5 फीसदी के उछाल के साथ 1,68,337 करोड़ रुपये रहा है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में 11 महीनों में जीएसटी कलेक्शन औसतन 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि 2022-23 में औसतन जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रहा था.
वित्त मंत्रालय ने फरवरी 2024 के जीएसटी कलेक्शन (Goods and Services Tax Collection) का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डीएसटी कलेक्शन रहा है जो कि फरवरी 2023 के कलेक्शन के मुकाबले 12.5 फीसदी ज्यादा है. जीएसटी कलेक्शन में आए इस उछाल के चलते घरेलू ट्रांजैक्शन पर जीएसटी वसूली में 13.9 फीसदी का उछाल और गुड्स के इंपोर्ट पर जीएसटी वसूली में 8.5 फीसदी के उछाल के चलते कलेक्शन बढ़ा है. रिफंड जारी करने के बाद फरवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 13.6 फीसदी ज्यादा है.