Business

RBI Says 93 Percent Of Rs 2000 Notes Returned To Banks

2000 Rupees Note Return in Banks: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. नए डाटा के मुताबिक, 2000 रुपये मूल्य (2000 Rupees Note) के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. इसका मतलब है कि अब सिर्फ 7 फीसदी हिस्सा ही बाजार में उपलब्ध हैं. 

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था. रिजर्व बैंक ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट को बैंक में 30 सितंबर तक (Last Date to Deposit 2000 rupees Note) जमा कराना होगा. हालांकि इस ​बीच 2000 रुपये के नोटों को चलन में रखा जाएगा. कोई भी दुकानदार या ​भी कोई अन्य इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता है. 

अभी चलन में 2,000 रुपये के कुल कितने नोट 

रिजर्व बैंक की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल प्राइस 3.32 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे, जो कुल 2000 रुपये के नोट का 7 फीसदी हिस्सा है. 

जमा कराए गए 87 फीसदी नोट 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 2000 रुपये के करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा कराए गए, जबकि 13 फीसदी नोटों को अन्य नोटों के साथ बदल दिया गया. गौर करने वाली बात है कि 31 मार्च 2023 को चलन में मौजूद नोट का कुल प्राइस 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से अनुरोध किया है कि 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य नोटों के साथ बदलवा लें. 

ये भी पढ़ें 

Loan Costly: दो बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका! लोन लेना हुआ महंगा, अब इतना बढ़ गया ब्याज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *