Business

Kane Williamson Bizarre Run Out After Mid Pitch Collision Watch Video AUS Vs NZ Sports News

Kane Williamson Run Out Video: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेसिन रिजर्व में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 12 रन था. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी कर रहे थे मिचेल स्टार्क. शॉट खेलने के बाद केन विलियमसन अपने साथी खिलाड़ी यंग से टकरा गए. फिर मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन ने गेंद को सीधे स्टंप्स पर फेंक मारा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को दूसरी कामयाबी मिल गई. केन विलियमसन को रन आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, तकरीबन 12 साल बाद ऐसा हुआ जब केन विलियमसन टेस्ट फॉर्मेट में रन आउट होकर पवैलियन लौटे. इससे पहले केन विलियमसन आखिरी बार 2012 में टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केन विलियमसन के रन आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब तक पहले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 13 रन है. लेकिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रनों का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 179 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 174 नॉटआउट बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें-

WPL 2024: जब लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में घुसने वाले शख्स से भिड़ गईं एलिसा हीली… सोशल मीडिया पर फैंस दिए ऐसे रिएक्श्नन्स

Ishan And Iyer: ‘कुछ भी जबरदस्ती नहीं…’, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर विकेटकीपर बल्लेबाज का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *