शेयर बाजार ने रचा इतिहास, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी
Stock Market At Record High: भारतीय शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया है और सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. बैंक निफ्टी इंट्रा-डे में 47,000 के पार निकल गया है.
निफ्टी और सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड लेवल
एनएसई निफ्टी ने 22,312.65 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है और पहली बार निफ्टी 22,300 के ऊपर निकला है. आज निफ्टी की शुरुआत 22,048.30 के लेवल पर हुई थी. बीएसई सेंसेक्स ने भी नया शिखर बनाया है और ये 73,590.58 के ऑलटाइम हाई लेवल पर चला गया है. इसकी शुरुआत आज 72,606 पर हुई थी और इंट्राडे में सेंसेक्स ने 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा दिया है.
सेंसेक्स और निफ्टी का मौजूदा स्तर
दोपहर 1 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,068.38 अंक या 1.47 फीसदी उछलकर 73,568 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई निफ्टी 318.00 अंक या 1.45 फीसदी की उछाल के साथ 22,300.80 के स्तर पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
Mutual Funds: म्यूचुअल फंडों की तेज हुई डिमांड, लगातार 35वें महीने बढ़ा निवेश