Malayalam Actress Varsha Bollamma Special Demand From Virat Kohli To Win IPL Trophy Here Know Latest Sports News
Varsha Bollamma On Virat Kohli: तमिल और तेलुगु फिल्मों की सुपर स्टार वर्षा बोलम्मा को क्रिकेट से बेहद लगाव है. खासकर, वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों में अकसर नजर आती हैं. बहरहाल, आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले वर्षा बोलम्मा ने विराट कोहली से खास डिमांड की है. वर्षा बोलम्मा अपने हालिया इंटरव्यू में कह रही हैं कि मेरा बस एक ही सपना है कि विराट कोहली कम से कम एक बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाए. ऐसा होगा और इसी बार होगा.
‘मेरा बस एक ही सपना है कि विराट कोहली कम से कम…’
इस इंटरव्यू में वर्षा बोलम्मा आगे कहती हैं कि मैंने क्रिकेट देखना ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शुरू किया. मैं कम से कम एक बार आईपीएल की ट्रॉफी विराट कोहली के हाथों में देखना चाहती हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वर्षा बोलम्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर वर्षा बोलम्मा और विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
She is literally just like me pic.twitter.com/w5cGwXUWJC
— 𝙿𝙾𝙾𝙹𝙰 (@Peacefu1_Soul) February 29, 2024
पहली बार आईपीएल टाइटल जीतेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
बताते चलें कि आईपीएल का आगाज तकरीबन 16 साल पहले 2008 में हुआ था. लेकिन आज तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टाइटल जीतने में नाकाम रही है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची, लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी. विराट कोहली पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह टीम आईपीएल 2024 सीजन में कमाल दिखा पाती है या नहीं? फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी साउथ अफ्रीकी दिग्गज फैफ डु प्लेसी के हाथों में है. इससे पहले लंबे वक्त तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
PSL फिर विवादों में फिर घिरा! घटिया खाने के शिकार खिलाड़ी को हॉस्पिटल में करना पड़ा एडमिट