Because Of This Hardik Pandya Career Was Saved BCCI Wanted Out Of The Central Contract
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) जारी कर खेल जगत में तहलका मचा दिया है. दरअसल, बुधवार को जारी हुए अनुबंध में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बांये हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ईशान किशन पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे, लेकिन दिसम्बर के बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि, अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से टीम इंडिया के साथ लगातार बने हुए थे. लेकिन उनकी एक गलती उन्हीं पर बुरी तरह से भारी पड़ गई. इसी कड़ी में इन दोनों को केन्द्रीय अनुबंध से बाहर करने के साथ-साथ टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर भी इसकी गाज गिरने वाली थी. हालांकि, उनके द्वारा बीसीसीआई को दिए गए एक आश्वासन ने उन्हें अनुबंध में शामिल करने को मजबूर कर दिया.
हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई को दिया आश्वासन
हार्दिक पांड्या आधुनिक क्रिकेट में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी विस्फोट करने में माहिर हैं. वह 2023 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टखने की चोट के कारण बीच टूर्नामेंट में पूरे विश्व कप से बाहर होना पड़ा था, जिसका नुकसान भारत को कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल में हार के साथ भुगतना पड़ा. वह नवंबर 2023 के बाद से लगातार टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं और अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
इसी बीच केंद्रीय अनुबंध से हार्दिक पांड्या की भी छुट्टी होने वाली थी. परंतु उनके आश्वासन ने उन्हें राहत भरी सांस दी. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या से बीसीसीआई के अधिकारियों ने बातचीत की थी और हार्दिक ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में वाइट बॉल क्रिकेट खेलने का आश्ववासन दिया था. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक खुद को रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए फिट महसूस नहीं कर रहे हैं.
बीसीसीआई के आधिकारी ने कहा, “हमने पांड्या के साथ चर्चा की है, जिन्हें उपलब्ध होने पर घरेलू वाइट बॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है. इस स्तर पर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम के आकलन के अनुसार, वह लाल बॉल से गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए रणजी ट्रॉफी खेलना पांड्या के लिए मुश्किल है, लेकिन अगर भारत की कोई प्रतिबद्धता नहीं है तो उन्हें अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट खेलना होंगे. यदि वह नहीं खेलते हैं, तो अनुबंध से बाहर कर दिए जाएंगे.”
अय्यर और ईशान को अनुबंध से बाहर करने पर दिग्गज नाराज
श्रेयस अय्यर कुछ समय पहले एकदिवसीय विश्व कप में टीम इंडिया का एक अभिन्न अंग थे, लेकिन इंग्लैंड की सीरीज के दौरान उन्होंने खुद को चोटिल करार किया था. जिस वजह से वह सीरीज से बाहर भी हो गए थे. हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पीठ दर्द का बहाना बना दिया. वहीं एनसीए की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर एकदम फिट हैं. यही कारण रहा कि उन्हें बीसीसीआई की बात नहीं मानने पर टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यही गलती ईशान किशन कर बैठे उन्होंने भी विश्व कप के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला और न ही उन्होंने अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए कोई मैच खेला. इन दोनों को अनुबंध से बाहर करने के बाद कुछ दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. वहीं कुछ दिग्गज गलत. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस फैसले का साथ दिया, लेकिन, इसी बीच उन्होंने इशारों ही इशारों में हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई के इस फैसले को गलत साबित करने की कोशिश की. कई बड़े दिग्गज नाम दोनों के बाहर होने से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-