Stock Market Opening today with great gain and sensex crossed 72600 level Nifty above 22k Level
Stock Market Opening: वित्त वर्ष 2024 का आखिरी महीना यानी मार्च आज से शुरू हो गया है. नए महीने के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में हरियाली देखी जा रही है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 72,606 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 22,048 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब हुआ है.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 96.91 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 72597 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 76.65 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22059 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए हवाई ईंधन के दाम, क्या महंगा हो जाएगा हवाई सफर