OPS Demand: पेंशन को लेकर तेज हुआ घमासान, थम सकते हैं सभी ट्रेनों के पहिए
<p>पुरानी पेंशन को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है. रेल कर्मचारी इस मांग को लेकर हड़ताल कर सकते हैं, जिससे भारतीय ट्रेनों के पहिए थमने का खतरा है. रेल कर्मचारियों के संगठनों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 1 मई से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.</p>
<h3>1 मई से परिचालन ठप करने की चेतावनी</h3>
<p>पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान रेलवे कर्मचारियों के कई संगठनों ने मिलकर किया है. इसके लिए रेलवे एम्पलॉइज और वर्कर्स के विभिन्न संगठन जॉइंट फोरम फोर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले एक साथ आए हैं. फोरम ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो वे 1 मई से देश भर में रेलवे का परिचालन ठप कर देंगे.</p>
<h3>जॉइंट फोरम का सरकार पर आरोप</h3>
<p>पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर बने रेलवे यूनियंस के जॉइंट फोरम ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान में सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह नई पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की रेलवे कर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. फोरम के अनुसार, ऐसे में उनके पास हड़ताल के अलावा और कोई चारा नहीं रह गया है.</p>
<p><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/3c26112aed98b66b2f43314b0a84c9f01709258820713685_original.jpg" /></p>
<p>फोरम के कंवेनर शिव गोपाल मिश्रा बयान में कहते हैं, ‘सरकार न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर डिफाइंड गारंटीड ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की हमारी मांग को लेकर पूरी तरह से उदासीन है. अब हमारे पास डाइरेक्ट एक्शन लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.’</p>
<h3>अन्य ट्रेड यूनियन भी कर सकते हैं हड़ताल</h3>
<p>मिश्रा रेल कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न रेल यूनियन के प्रतिनिधि फोरम के बैनर तले 19 मार्च को रेल मंत्रालय को नोटिस भेजकर प्रस्तावित हड़ताल के बारे में सूचित करेंगे, जिसमें मंत्रालय को बताया जाएगा कि हड़ताल के कारण 1 मई से देश भर में रेल सेवाएं बाधित हो सकती हैं. मिश्रा का दावा है कि विभिन्न रेल यूनियनों के अलावा सरकारी कर्मचारियों के कई अन्य यूनियन भी प्रस्तावित हड़ताल में हिस्सा ले सकते हैं.</p>
<p>एक मई का महत्व इस कारण भी बढ़ जाता है कि उसी तारीख को दुनिया भर में मजदूर दिवस मनाया जाता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="होली से पहले लगा झटका, आज से बढ़ गए एलपीजी सिलेंडरों के दाम" href="https://www.abplive.com/business/oil-marketing-companies-hikes-lpg-commercial-cylinder-prices-ahead-of-holi-2626788" target="_blank" rel="noopener">होली से पहले लगा झटका, आज से बढ़ गए एलपीजी सिलेंडरों के दाम</a></strong></p>