Business

Prime Minister Narendra Modi Says 8.4 Percent GDP growth in Q3 FY24 shows the strength of Indian economy and its potential

India GDP Q3 Data: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने शानदार ग्रोथ रेट दिखाते हुए सभी अनुमानों को धत्ता बताते हुए 8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाया है. इस आंकड़े के जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी का शानदार इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और उसकी क्षमता को दिखाता है. 

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सीएसओ के जीडीपी डेटा घोषित करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी का जोरदार ग्रोथ रेट भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है साथ ही उसकी क्षमता और संभावनाओं को भी जाहिर करता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अर्थव्यवस्था का तेज गति से विकास करें जिससे देश के 140 करोड़ नागरिक बेहतर जीवन को जी सके और विकसित भारत को साकार कर सकें.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *