क्या हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने की वजह से परेशान हैं?
<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की वजह से परेशान नहीं हैं. हार्दिक पांड्या का कहना है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की वजह से वो बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं. हार्दिक पांड्या ने लगातार सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर कमेंट करने से भी इंकार किया. हार्दिक पांड्या ने कहा कि ऐसी बातों पर उन्होंने कभी मीडिया में कमेंट नहीं किया और वह कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. चोटिल होने की वजह से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के जरिए मैदान पर वापसी करने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, हार्दिक पांड्या पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे. हार्दिक पांड्या की चोट काफी गंभीर थी और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. इसके बाद ही हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को लेकर लगातार मीम और कॉमेडी वीडियो बनाए गए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा के फैंस में है नाराजगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन हार्दिक पांड्या ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले होने लगे. हार्दिक पांड्या 16 करोड़ की बड़ी रकम के जरिए गुजरात से मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर हो गए. इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. मुंबई इंडियंस के इस फैसले की वजह से टीम और रोहित शर्मा के फैंस में हार्दिक पांड्या को लेकर नाराजगी बढ़ गई. इसके बाद से हार्दिक पांड्या को लगातार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इन सब बातों को अनदेखा करते हुए हार्दिक पांड्या ने फिटनेस पर तेजी से काम किया है. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने मुंबई के लोकल डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट के जरिए मैच फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या इस साल आईपीएल में गुजरात की बजाए मुंबई इंडियंस की कप्तान करते हुए नज़र आएंगे.</p>