IND Vs ENG KL Rahul May Will Be Ruled Out Dharamsala Test Went London For Treatment
KL Rahul IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल इस मैच से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल इलाज के लिए लंदन गए हैं. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में खेले थे. लेकिन इसके बाद पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी मांसपेशियों में दर्द है.
राहुल टीम इंडिया के लिए हैदराबाद टेस्ट में खेले थे. लेकिन इसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत थी. इस बीच खबर आई थी कि राहुल राजकोट टेस्ट खेल सकते हैं. लेकिन वे राजकोट टेस्ट में नहीं खेल पाए. इसके बाद लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक राहुल इलाज के लिए लंदन गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेट राहुल को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. राहुल अब धर्मशाला टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. हालांकि उनकी वापसी की संभावना काफी कम है. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. लिहाजा वे युवा खिलाड़ियों को फिर से मौका दे सकते हैं. राहुल की वापसी की तारीफ को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
राहुल ने हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. राहुल ने 86 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे. अगर राहुल का ओवर ऑल टेस्ट परफॉर्मेंस देखें तो वह प्रभावी रहा है. केएल राहुल ने अभी तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 2863 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट में जड़ेंगे ‘शतक’, मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास