Business

Nagaland Insurance: हर नागरिक को सरकार देगी यूनिवर्सल बीमा, इस राज्य में हुई शुरुआत

<p>पूर्वोत्तरी राज्य नगालैंड ने अपने नागरिकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम शुरू करने जा रही है, जिसका ऐलान हालिया बजट पेश करते हुए किया गया. यह यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम पूरी तरह से सरकार के द्वारा फंडेड रहने वाली है.</p>
<h3>मुख्यमंत्री ने किया बजट के साथ ऐलान</h3>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, नगालैंड के मुख्यमंत्री निफिउ रियो (Neiphiu Rio) ने मंगलवार को नया बजट पेश करते हुए स्कीम की शुरुआत का ऐलान किया. मुख्यमंत्री के पास ही वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने बजट के साथ कॉम्प्रेहेंसिव स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि फुली-फंडेड यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की असमय मौत हो जाने की स्थिति में वित्तीय परेशानियों को दूर करेगी.</p>
<h3>पिछले साल शुरू हुई हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम</h3>
<p>इस स्कीम को चीफ मिनिस्टर यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम नाम दिया गया है. इसके फुली फंडेड होने का मतलब हुआ कि इस स्कीम के तहत हर किसी का लाइफ इंश्योरेंस सरकार के द्वारा कराया जाएगा. स्कीम के तहत राज्य के लोगों के होने वाले इंश्योरेंस का प्रीमियम नगालैंड सरकार के द्वारा भरा जाएगा. इससे पहले नगालैंड की सरकार यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस की शुरुआत कर चुकी है. चीफ मिनिस्टर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का ऐलान पिछले साल के बजट के साथ हुआ था.</p>
<h3>नगालैंड के हर परिवार को ये लाभ</h3>
<p>यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत परिवार के मुखिया को सरकार की ओर से लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. वहीं परिवार के 3 अन्य लोगों को सरकार की ओर से एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवरेज का लाभ मिलेगा. इस स्कीम का फायदा नगालैंड के सभी परिवारों को मिलेगा. राज्य सरकार का मानना है कि यह स्कीम नगालैंड के लोगों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मुहैया कराने में सफल साबित होगी.</p>
<h3>इस तरह से मिलेगी लोगों को मदद</h3>
<p>दरअसल परिवार के मुखिया या कमाने वाले सदस्य की अचानक मौत हो जाने पर परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या फाइनेंशियल आती है. परिवार के सामने ऐसी परिस्थितियों में अचानक खाने-पीने का संकट पैदा हो जाता है. यह स्कीम ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराएगी. सरकार का कहना है कि इस स्कीम से ब्रेडविनर की अचानक मौत होने पर यह सुनिश्चित करेगी कि शिक्षा और स्वास्थ्य समेत सामाजिक-आर्थिक विकास पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एलन मस्क के साथ नहीं होगी एप्पल की भिड़ंत, इस बिजनेस से अब रहेगी दूर" href="https://www.abplive.com/business/apple-will-not-make-electric-cars-tech-firm-cancels-long-awaited-project-says-report-2624934" target="_blank" rel="noopener">एलन मस्क के साथ नहीं होगी एप्पल की भिड़ंत, इस बिजनेस से अब रहेगी दूर</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *