New Zealand Kane Williamson Became Third Time Father Wife Sarah Birth Baby Girl
Kane Williamson New Zealand: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ सारा ने बच्ची को जन्म दिया है. विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी. उन्होंने वाइफ और बेटी के साथ फोटो भी शेयर की है. विलियमसन के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी करीब तीन साल की है और बेटा करीब एक साल का है. अब उनकी वाइफ ने एक और बेटी को जन्म दिया है. विलियमसन से पहले हाल ही में विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : WPL 2024: RCB की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, फोटो वायरल