Fastest Century Mens T20 Namibia Jan Nicol Loftie-Eaton Smashes Record Breaking Hundred 33 Balls Against Nepal
T20I Fastest Century, Jan Nicol Loftie-Eaton: नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने का कारनामा कर दिया. उन्होंने पिछले रिकॉर्ड को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. इससे पहले सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्ला के नाम पर दर्ज था. अब जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के खिलाफ ही इस रिकॉर्ड को धव्स्त किया. उन्होंने रोहित शर्मा और डेविड मिलर समेत तमाम दिग्गजों को पछाड़ दिया.
जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 33 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. वहीं इससे पहले नेपाल के कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था, जो अब टूट चुका है. जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 36 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े.
नेपाल टी20 इंटरनेशनल ट्राय सीरीज़ में नामीबिया और नेपाल के बीच 27 फरवरी को यह मुकाबला त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज़ शतक लगाने का कारनामा किया गया. यह सीरीज़ का पहला ही मुकाबला था.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बैटर
- जान निकोल लॉफ्टी-ईटन- 33 गेंद
- कुशल मल्ला- 34 गेद
- डेविड मिलर- 35 गेंद
- रोहित शर्मा- 35 गेंद
- सुदेश विक्रमसेकरा- 35 गेंद.
मुकाबला जीती नामीबिया
नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के शतक की मदद से 20 ओवर में 206/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे मालन क्रूगर ने 48 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59* रनों की पारी खेली. इस दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 186 के स्कोर पर सिमट गई. टीम के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 32 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत की दहलीज़ के पार नहीं ले जा सके. इस दौरान नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें…
IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचेंगे जॉनी बेयरस्टो, कप्तान और कोच का पूरा साथ मिला