निलंबित WFI अध्यक्ष ने Bajrang और इन खिलाडियों को राष्ट्रीय ट्रायल के लिए किया आमंत्रित
<p>भारतीय कुश्ती महासंघ यानी की WFI ने प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और अपना संन्यास अन्नोउंस कर चुकी ओलंपिक मैडल विनर विजेता साक्षी मलिक को किर्गिस्तान में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर और एशिया की दो टॉप के टूर्नामेंट्स के लिए मार्च में होने वाले नेशनल ट्रायल का हिस्सा बनाने के लिए इन्वाइट किया है</p>