Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: List of Indian personalities likely to attend
Ambani Family: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से जल्द होने जा रही है. एक से तीन मार्च तक प्री वेडिंग प्रोग्राम गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस की रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले हैं. इसके बाद 12 जुलाई को मुंबई में अनंत और राधिका विवाह (Anant Radhika Wedding) के बंधन में बंधेंगे. इस शादी पर पूरे देश की नजर टिक गई. प्री वेडिंग और शादी के कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी.
जामनगर में होंगे प्री वेडिंग कार्यक्रम
अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग कार्यक्रम के लिए जामनगर में कारोबार, स्पोर्ट्स, बॉलीवुड और राजनीति क्षेत्र के कई बड़े नाम पहुंचने वाले हैं. इनमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, संजीव गोयनका, उदय कोटक और अदार पूनावाला समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए एक नजर उन सभी नामों पर डाल लेते हैं.
बिजनेस वर्ल्ड
- टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर
- कुमार मंगलम बिड़ला फैमिली
- गौतम अडानी फैमिली
- गोदरेज फैमिली
- नंदन नीलेकणि
- संजीव गोयनका
- रिशद प्रेमजी
- उदय कोटक
- अदार पूनावाला
- सुनील मित्तल
- पवन मुंजाल
- रौशनी नादर
- निखिल कामत
- रॉनी स्क्रूवाला
- दिलीप सांघवी
अंबानी परिवार खेलों में भी बड़ी रुचि रखता है. वह आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के मालिक भी हैं. इसलिए क्रिकेट जगत के कुछ बड़े सितारे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
- सचिन तेंदुलकर फैमिली
- एमएस धोनी फैमिली
- रोहित शर्मा
- केएल राहुल
- हार्दिक और क्रुणाल पांड्या
- ईशान किशन
इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
- अमिताभ बच्चन फैमिली
- अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन
- रजनीकांत फैमिली
- शाहरुख खान फैमिली
- आमिर खान फैमिली
- सलमान खान
- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
- अजय देवगन और काजोल
- सैफ अली खान फैमिली
- चंकी पांडे फैमिली
- रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
- विकी कौशल और कटरीना कैफ
- मसूरी दीक्षित और श्रीराम नेने
- आदित्य और रानी चोपड़ा
- कारन जोहर
- बोनी कपूर फैमिली
- अनिल कपूर फैमिली
- वरुण धवन
- सिद्धार्थ मल्होत्रा
- श्रद्धा कपूर
- करिश्मा कपूर
रिलायंस फाउंडेशन ने जारी किया था वीडियो
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पिछले साल जनवरी में पारंपरिक तरीके से हुई थी. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) द्वारा हाल ही में जारी एक वीडियो में दिखाया गया था कि गुजरात की महिलाएं शादी के लिए बांधणी तैयार कर रही थीं. इस वीडियो में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें
Campus Placement: छोटे शहर की लड़की को मिला 83 लाख रुपये का बड़ा पैकेज, गूगल हैकाथॉन में किया धमाल