Business

Mohammed Shami underwent successful leg operation, but will he be out of T20 World Cup also? , Sports Live | Mohammed Shami ने करवाया पैर का सफल ऑपरेशन, लेकिन T20 वर्ल्ड कप से भी होंगे बाहर ?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. वो विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में नहीं दिखे हैं जिसकी वजह शमी की चोट थी. लेकिन अब शमी ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने पैर का ऑपरेशन करवाया है. यह सर्जरी सफल रही है. शमी ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *