Babar Azam Century Peshawar Zalmi Won By 8 Runs Islamabad United PSL 2024
Babar Azam PSL 2024: पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम इन दिनों पीएसएल 2024 में खेल रहे हैं. बाबर पेशावर ज़ालमी टीम के कप्तान हैं. उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया. बाबर ने इस शतक की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. बाबर की टीम पेशावर ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद को 8 रनों से हरा दिया.
दरअसल बाबर टी20 मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. बाबर ने टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान 7 शतक लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर की बराबरी कर ली है. बाबर ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. कोहली और डु प्लेसिस ने 5-5 शतक लगाए हैं. वहीं राहुल ने 3 शतक लगाए हैं.
बाबर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कुल 11 शतक लगाए हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. गेल ने 22 शतक लगाए हैं. डेविड वॉर्नर और विराट कोहली संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. इन दोनों ने 8-8 शतक लगाए हैं. आरोन फिंच भी 8 टी20 शतक लगा चुके हैं.
गौरतलब है कि पीएसएल 2024 का 13वां मैच पेशावर और इस्लामाबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पेशावर ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. इस दौरान बाबर ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए. बाबर की इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. आसिफ अली ने नाबाद 17 रन बनाए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें : Neil Wagner Retires: न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए नहीं मिला था मौका