Business

Mohammed Shami Surgery Successful Shared Photos On Social Media Team India

Mohammed Shami Updates: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. वे विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में नहीं दिखे हैं. शमी चोटिल थे. वे इस वजह से काफी परेशान थे. लेकिन अब शमी ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने पैर का ऑपरेशन करवाया है. यह सर्जरी सफल रही है. शमी ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

दरअसल शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो हॉस्पिटल की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर जल्द ही वापस खड़ा हो जाऊंगा.” शमी के पैर में चोट लगी थी. इसी वजह से वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी के कमबैक में अब और ज्यादा वक्त लगेगा. शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो जाएंगे. उनकी चोट की वजह से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा. वे इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं.

शमी ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह विश्व कप 2023 का फाइनल मैच था. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 43 ओवरों में मैच जीत लिया था. भारत के लिए शमी ने एक विकेट लिया था. शमी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले एक्शन में लौटे हार्दिक पांड्या, भारतीय फैंस ने भी ली राहत की सांस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *