IND Vs ENG: ध्रुव जुरेल के पास था बेहद ही खास प्लान, जीत के बाद खोले सारे राज
<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो ध्रुव जुरेल ने कामयाबी का राज खोला है. जुरेल का कहना है कि उन्होंने स्थिति के मुताबिक गेम में बदलाव किए और इसी के चलते वो रन बनाने में सफल रहे. दूसरे ही टेस्ट में जुरेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं. जुरेल की बदौलत इंडिया ने बेहद मुश्किल हालात में इंग्लैंड को एक मैच शेष रहते हुए ही सीरीज में 3-1 से मात दे दी है. हालांकि अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला होना बाकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">जुरेल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 37 रन बनाए. जुरेल ने कहा, ”मैंने सिर्फ स्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की. पहली पारी में हमें रन बनाने की जरूरत थी. मुझे पता था कि हमें आखिरी पारी में भी बल्लेबाजी करनी है, इसलिए इंग्लैंड को बड़ी बढ़त मिलना कितना बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. मुझे अच्छी पार्टनरशिप करने का मौका मिला.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के नाम हुई सीरीज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जुरेल ने कुलदीप यादव को भी जीत का श्रेय दिया. पहली पारी में कुलदीप यादव ने 28 रन की पारी खेलकर जुरेल के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप की. जुरेल ने कहा, ”क्रेडिट सिर्फ मेरा नहीं है. उन खिलाड़ियों को भी श्रेय जाता है जो कि क्रीज पर डटे रहे और जरूरी रन जोड़ने में मदद की. मैंने सिर्फ गेंद को देखा और उसी के मुताबिक खेला. शुभमन के साथ दूसरी पारी में पार्टनरशिप अच्छी रही. हमें 10-10 रन के हिस्सों में सेट बना लिए और उसी हिसाब से पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि 192 रन का पीछा करते हुए इंडिया ने 120 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जुरेल ने गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप की. भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में जोरदार वापसी की. भारत अब सीरीज नाम कर चुका है. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाना है.</p>