Business

Warren Buffet pens tribute to Charlie Munger calls him real architect of berkshire

वॉल स्ट्रीट में वारेन बफे और चार्ली मंगेर की प्रसिद्ध और पुरानी जोड़ी अब सलामत नहीं है. पिछले साल चार्ली मंगेर के निधन से दशकों पुरानी यह फेमस जोड़ी टूट गई. अब दिग्गज मार्केट इन्वेस्टर वारेन बफे ने अपने दिवंगत दोस्त को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लिखे एनुअल लेटर में बफे ने मंगेर को बर्कशायर हाथवे का रियल आर्किटेक्ट बताया है.

पिछले साल नवंबर में हुआ चार्ली का निधन

चार्ली मंगेर और वारेन बफे की जोड़ी दुनिया भर के शेयर बाजारों में किवदंती की तरह याद की जाती है. दोनों ने साथ मिलकर शेयर बाजार से अरबों की दौलत बनाई और बर्कशायर हाथवे जैसा कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया. दुनियाभर के इन्वेस्टर और ट्रेडर आज भी गाइडेंस पाने के लिए वारेन बफे और चार्ली मंगेर के सुझावों-सलाहों पर अमल करते हैं. चार्ली मंगेर का निधन 99 साल की उम्र में पिछले साल नवंबर में हो गया था.

दिसंबर तिमाही में हुई रिकॉर्ड कमाई

बर्कशायर हाथवे ने पिछले सप्ताह चौथी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. चौथी तिमाही के दौरान बर्कशायर को शानदार मुनाफा हुआ. कंपनी ने 96.2 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की जानकारी दी. वहीं कंपनी के इक्विटी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़कर 354 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद हर साल वारेन बफे कंपनी के शेयरहोल्डर्स के नाम चिट्ठी लिखते हैं. हालांकि यह पहली बार है, जब उन्होंने अपने सालों पुराने साथी चार्ली मंगेर की अनुपस्थिति में शेयरहोल्डर्स के नाम लेटर लिखा है.

चार्ली हैं बर्कशायर हाथवे के आर्किटेक्ट

लेटर में दिग्गज इन्वेस्टर अपनी कंपनी बर्कशायर हाथवे की तुलना एक विशाल इमारत से करते हैं. वह कहते हैं- फिजिकल वर्ल्ड में विशाल इमारतों को उनके आर्किटेक्ट के नाम से जाना जाता है. वहीं कंक्रीट डालने वाले और खिड़कियां-दरवाजे लगाने वाले भूला दिए जाते हैं. बर्कशायर एक विशाल कंपनी बन गई है. मैं लंबे समय से भले ही कंस्ट्रक्शन करने वाली टीम की अगुवाई कर रहा हूं, लेकिन आर्किटेक्ट होने का क्रेडिट हमेशा चार्ली को मिलना चाहिए.

शेयर बाजार के ट्रेडर्स के लिए हिदायत

उन्होंने चार्ली की एक सलाह का भी जिक्र लेटर में किया. चार्ली मंगेर ने 1965 में वारेन बफे को सलाह दिया था कि अब बर्कशायर जैसी कोई और कंपनी न खरीदें. मंगेर ने उन्हें कहा था कि बफे को बार-बार ट्रेड करने की अपनी पुरानी आदत से बचना चाहिए और बर्कशायर के साम्राज्य में नए बिजनेस जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए. बफे ने ट्रेडर्स को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें अक्सर ट्रेड करने की वॉल स्ट्रीट पंडितों व फाइनेंशियल एडवाइजर्स की सलाहों पर गौर नहीं करना चाहिए. यह सिर्फ छोटे स्केल पर काम करता है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की इन 4 जमीनों के सौदे से ही मिल गए 500 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *