No Visiting Team Has Defended 4th Innings Target Under 200 Against India In IND Vs ENG Ranchi Test Sports News
IND vs ENG Test Stats: रांची टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम 40 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. भारत को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है. वहीं, अंग्रेजों को जीत के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे, लेकिन क्या बेन स्टोक्स की टीम ऐसा कर पाएगी? दरअसल, आंकड़ें अंग्रेजों को डराने वाले हैं. रांची में अंग्रेजों को जीत के लिए ऐसा करना होगा जो आज तक कोई टीम नहीं कर पाई. भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य है. जिसमें भारत ने 40 रन बना लिए हैं. यानी भारत को 152 रनों की दरकार है.
रांची में अंग्रेजों को चमत्कार की दरकार
लेकिन आंकड़ें बताते हैं कि भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में कोई विपक्षी टीम कभी भी 200 रनों से कम को डिफेंड करने में नाकाम रही. इससे पहले भारत को अपने घरेलू टेस्ट में 32 बार 200 रनों से कम का टारगेट मिला है. जिसमें भारत ने 29 बार विपक्षी टीमों को हराया है, जबकि 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. बहरहाल, रांची में भारतीय टीम को रोकना अंग्रेजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इन आंकड़ों से साफ है कि अंग्रेजों को जीतने के लिए ऐसा करना होगा जो अब तक किसी टीम ने नहीं किया है.
रांची में टीम इंडिया जीतेगी सीरीज!
भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. यानी, अगर टीम इंडिया रांची टेस्ट जीतने में कामयाब होती है तो रोहित शर्मा की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से हराया. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने अंग्रेजों को 106 रनों से हराया. वहीं, राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम ने 434 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. वहीं, अब रांची टेस्ट में भारत बेहद मजबूत स्थिति में है.
ये भी पढ़ें-