Business

‘बातें कुछ अनकही सी’ के डब्बा बंद होने से दुखी हुई ये एक्ट्रेस, जानिए कब होगा ऑफ एयर – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
Baatein Kuch Ankahee Si

टीवी राजन शाही के शोज का राज चलता है, लेकिन कई बार उनका दांव भी उल्टा पड़ जाता है। जैसे जल्द ही उनका बीते साल ही शुरु हुआ शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ डब्बा बंद होने जा रहा है।  अभिनेत्री शीबा आकाशदीप ने शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ के बंद होने पर खुलकर बात की। उन्‍होंने इसे सभी के लिए बेहद दिल दुखाने वाला बताया। अभिनेत्री ने कहा कि वह उनके दिल में एक खालीपन सा छोड़ रहा है।

पूरी कास्ट का बताया हाल 

शीबा शो में पम्मी सूद की भूमिका निभाती हैं, इसमें सायली सालुंखे और मोहित मलिक मुख्य भूमिका में हैं। अगस्त 2023 में प्रीमियर हुआ यह शो 11 मार्च को बंद होने वाला है। शीबा ने कहा, “यह पूरी कास्ट और क्रू के लिए बेहद हृदय विदारक है। इसके बारे में अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। यह शायद मेरे करियर में पहली बार है जब कोई शो बंद हो रहा है। यह मेरे दिल में एक खालीपन छोड़ रहा है।”

राजन शाही की करी तारीफ

अभिनेत्री ने शेयर किया, “मैं यह नहीं कहूंगी कि यह एक गलत फैसला है। मुझे लगता है कि चीजें ऐसी ही हैं। आप कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं, लेकिन मुझे निश्चित रूप से इस शो से बहुत कुछ हासिल हुआ है। मुझे अपने निर्माता राजन शाही के रूप में एक दोस्त मिला। मैंने अपने पूरे करियर में इस तरह का प्रोड्यूसर नहीं देखा।”

किरदार से हुईं प्रभावित

शो से मिली सीख पर शीबा ने कहा, “पम्मी बुआ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने मेरे अंदर के हास्य कलाकार को दिखाया। मैं एक नकारात्मक भूमिका निभाने और उसे एक हास्य खलनायक में बदलने में कामयाब रही।” उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं बाहर गई और पूरे अनुभव का आनंद लिया। भूमिका निभाते समय मैं वास्तव में पम्मी बुआ बन गई। यह अनुभव मेरे करियर में एक प्रमुख आकर्षण बनने जा रहा है।”

इसे भी पढ़ें- 

उर्वशी रौतेला ने काटा 24 कैरेट सोने का केक, यो यो हनी सिंह के साथ मनाया स्पेशल बर्थडे

YRKKH में होगा ड्रामा का डबल डोज, अभिरा और अरमान के बीच खिलेंगे प्यार के फूल? एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने किया खुलासा

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *