Sunil Gavaskar Praise For Dhruv Jurel Next MS Dhoni In Making IND Vs ENG Latest Sports News
Sunil Gavaskar On Dhruv Jurel: रांची टेस्ट में टीम इंडिया जीत के कगार पर खड़ी है. भारतीय टीम को चौथे दिन 152 रन बनाने होंगे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 40 रन है. भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल नॉटआउट लौटे. लेकिन इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम 307 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. साथ ही अंग्रेजों को बड़ी बढ़त नहीं मिल सकी.
‘भारत का अगला महेन्द्र सिंह धोनी तैयार…’
बहरहाल, अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल पर बड़ा बयान दिया है. ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा सोच से सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गई. मेरा मानना है कि ध्रुव जुरेल के रूप में भारत का अगला महेन्द्र सिंह धोनी तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रांची में ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी की, उससे साफ है कि वह आगामी दिनों में कई बार शतक का आंकड़ा पार करेंगे. आज भले ही ध्रुव जुरेल शतक का आंकड़ा छू नहीं पाए, जिस तरह की सोच है, वह आगामी दिनों में कई शतक बनाएंगे.
ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में छोड़ी छाप…
ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग से दिग्गजों का ध्यान खींचा. रांची की पिच पर जिस तरह स्पिनरों की गेंद स्पिन के साथ लगातार ऊपर-नीचे रह रही है, ऐसे में ध्रुव जुरेल ने गजब की विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया. रवीन्द्र जडेजा, रवि अश्विन और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदों पर ध्रुव जुरेल काफी सहज नजर आए. ध्रुव जुरेल भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में अपना जलवा दिखाया, वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-