Business

IND Vs ENG 3rd Day Weather Forecast Report There May Rain In Ranchi India Vs England 4th Test

IND vs ENG Day 3 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है, जिसके दो दिन पूरे हो चुके हैं. 23 फरवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में आज यानी 25 फरवरी को तीसरा दिन होगा. दो दिन के बाद मेहमान इंग्लैंड मुकाबले में आगे दिख रही है. वहीं तीसरे दिन से पहले फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, बारिश तीसरे दिन का खेल खराब कर सकती है. तो आइए जानते हैं बारिश का खेल पर क्या असर हो सकता है. 

Accuweather के मुताबिक, रांची में टेस्ट के तीसरे दिन (25 फरवरी) शहर में तापमान 12 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं बारिश के करीब 45 प्रतिशत आसार हैं. हालांकि ये गुज़रने वाली बारिश के आसार हैं, जो आने के साथ ही गुज़र जाएगी. ऐसे में अगर बारिश होती भी है, तो उससे खेल के ज़्यादा देर रुकने की उम्मीद कम है. बारिश दिन की शुरुआत में ही आ सकती है. दोपहर के बाद बादल साफ रहने के अनुमान हैं. 

दो दिन बाद मुकाबले में इंग्लैंड का दबदबा बरकरार

दो दिन खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने 219/7 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अभी मेज़बान भारत मुकाबले में 134 रनों से पीछे चल रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और पहली पारी में 353 रन बनाए. जो रूट ने शानदार पारी खेलते हुए 122 रनों की पारी खेली थी. 

फिर बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम को इंग्लिश बॉलर्स ने जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजना शुरू कर दिया. अब तक स्पिनर शोएब बशीर 4 और टॉम हार्टली 2 विकेट चटका चुके हैं, जबकि एक सफलता जेम्स एंडरसन को मिली है. इंग्लैंड के पास 134 रनों की बढ़त मौजूद हैं. हालांकि भारत के पास अभी तीन विकेट बाकी हैं, जिससे वो बढ़त को खत्म कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: PSL में बाबर आज़म को देख लगे ‘ज़िम्बाबर’ के नारे, गुस्से से आग बबूला हुए पूर्व पाक कप्तान; वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *