Business

Sarfaraz Khan Brother Musheer Khan Scored Century In Ranji Trophy Quarter Final

Ranji Trophy 2024: बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुबहानल्लाह…यह लाइन्स सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ करने वाले सरफराज खान जहां अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं उनके भाई मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रणजी ट्रॉफी में भी कमाल कर रहे हैं. 

2024 रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुशीर खान ने दोहरा शतक जड़ कमाल कर दिया है. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मैच में 18 चौकों की मदद से नाबाद 203 रनों की शानदार पारी खेली. मुशीर के इस दोहरे शतक की बदौलत मुंबई की टीम ने 384 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 

इससे पहले मुशीर ने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़े थे. मुशीर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 

सरफराज ने पहले टेस्ट में किया कमाल
  
मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक जड़े. दूसरी पारी में वह नाबाद भी लौटे थे. सरफराज ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट को 434 रनों से जीता था. 

यह भी पढ़ें-

Watch: सरफराज़ पर उल्टा पड़ गया उन्हीं का ‘दांव’, शोएब को कर रहे थे स्लेज; वीडियो ने कर दिया खुलासा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *