Business

IND Vs ENG 4th Test Ranchi 1st Innings Scorecard Highlights Joe Root Ollie Robinson Partnership

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लिश टीम जैसे-तैसे 350 पार पहुंच गई. जो रूट और ओली रॉबिन्सन ने आठवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम 353 रन पर सिमटी. यहां दिलचस्प बात यह रही कि पहले दिन जल्दी-जल्दी 5 विकेट गंवा देने के बाद इंग्लिश टीम ने बैजबॉल स्टाइल छोड़कर परंपरागत अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेला.

मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 302/7 से पारी को आगे बढ़ाया. रूट और रॉबिन्सन एक बार फिर मजबूती से डटे रहे और पहले सेशन में तेजी से 45 रन और जोड़े. इस तरह दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई. इसके बाद रॉबिन्सन 58 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. इसी ओवर में शोएब बशीर (0) भी चलते बने. जडेजा ने अपने अगले ओवर में जेम्स एंडरसन (2) को भी चलता किया और इंग्लैंड टीम को 353 पर रोक दिया.

इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने इस टेस्ट की शुरुआत बैजबॉल स्टाइल में ही की. क्राउली और डकैत ने पहले विकेट के लिए 56 गेंद पर 47 रन जोड़े. यहां डकैट आउट हुए और फिर बैक टू बैक दो विकेट और गिरे. ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने चलते कर दिया. इस तरह 57 रन पर इंग्लिश टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी.

5 विकेट गंवाने के बाद छोड़ना पड़ा बैजबॉल
इसके बाद भी इंग्लिश टीम का बैजबॉल स्टाइल जारी रहा. बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ अंदाज में 35 गेंद पर 38 रन जड़े. हालांकि अश्विन की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बेयरस्टो को विकेट गंवाना पड़ा. इसके ठीक बाद बेन स्टोक्स भी जल्द ही चलते बने.पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम 24.1 ओवर में 112 रन बनाकर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद जब दूसरा सेशन शुरू हुआ तो इंग्लिश बल्लेबाज के हावभाव बदले-बदले नजर आए. जो रूट और बेन स्टोक्स ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं की. इन दोनों ने 261 गेंद पर 113 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. यहां बेन फोक्स 47 रन बनाकर सिराज का शिकार बने.

रूट और रॉबिन्सन ने पार लगाई नैया
जो रूट और टॉम हार्टली के बीच 20 रन की ही साझेदारी हुई और हार्टली (13) को भी पवेलियन लौटना पड़ा. 245 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को इसके बाद ओली रॉबिन्सन का सहारा मिला. रॉबिन्सन पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट के साथ पिच पर डटे रहे. स्टम्प्स तक वह रूट के साथ 57 रन की साझेदारी कर चुके थे. आज दूसरे दिन उन्होंने रूट के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, सिराज ने 2 और अश्विन ने एक विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024: दिल्ली का होम ग्राउंड वाइजैग, 10 शहर और 21 मैच…जानिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल में क्या है खास; जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *