Business

Elon Musk said that Xmail will come this can become a tough competition for gmail

Elon Musk: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा कुछ न कुछ नया करने के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं. पहले उन्होंने ट्विटर को खरीदकर एक्स (X) बना दिया. फिर चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसा अपना प्रोडक्ट एक्सएआई (xAI) पेश किया. अब वह ईमेल की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक चर्चा के दौरान एलन मस्क ने पुष्टि कर दी कि एक्समेल (Xmail) जल्द आने वाला है. इसके साथ ही गूगल के जीमेल (Gmail) के सामने एक बड़ी चुनौती आने वाली है. 

एक्स के साथ जोड़ा जा सकता है एक्समेल

हाल ही में जीमेल के बंद होने की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ गई थी. अब मस्क के इस ऐलान से ईमेल सेगमेंट में बेताज बादशाह बने बैठे जीमेल को समस्या होने वाली है. हालांकि, एलन मस्क ने इससे ज्यादा कुछ भी विवरण नहीं दिया. मगर, ऐसा माना जा रहा है कि इसे एक्स के साथ ही जोड़ा जाएगा. एक्स की सिक्योरिटी इंजीनियरिंग टीम के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने एलन मस्क से एक्समेल पूछा था. इस पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि यह आ रहा है. 

सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा 

एलन मस्क का यह ऐलान सोशल मीडिया में आने के बाद चर्चा का विषय बन गया.  यूजर ने लिखा कि जीमेल पर से मेरा भरोसा उठ गया है. एक अन्य ने लिखा कि अब मैं अपना जीमेल ठीक वैसे ही इस्तेमाल करूंगा जैसे कि मैं फिलहाल हॉटमेल इस्तेमाल करता हूं. सिर्फ कबाड़ के लिए. जीमेल दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस है. साल 2024 तक इसके दुनियाभर में 1.8 अरब यूजर्स हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक्समेल आता है तो ईमेल सेगमेंट में जंग देखने लायक होगी.

एक्समेल को एक्सएआई में बनाया जाएगा

एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि वह एक्स को हर किसी के इस्तेमाल करने लायक बनाना चाहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एक्समेल को मस्क की आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कंपनी एक्सएआई में बनाया जाएगा. उधर, जीमेल बंद होने की अफवाह पर गूगल ने एक्स पर कहा कि यह कहीं नहीं जाने वाला. हमने बस इसे और ज्यादा रंग देने की कोशिश की है, जो कि जनवरी में हो चुका है.

ये भी पढ़ें 

Ideas of India: महिलाओं को आर्थिक आजादी देने का है सपना, इसीलिए किया कारोबार- अनन्या बिड़ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *