विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में शाहरुख खान ने लगाए चार चांद, ‘पठान’ संग झूमे फैंस – India TV Hindi
शाहरुख खान ने 23 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को थिरकते पर मजबूर कर किया था। WPL 2024 में किंग खान ‘पठान’ के ‘झूमे जो पठान’ और ‘जवान’ के ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ के हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
WPL 2024 में शाहरुख खान परफॉर्मेंस-
ये भी पढ़ें:
WPL 2024 में कार्तिक आर्यन से वरुण धवन तक, ओपनिंग सेरेमनी में सेलेब्स ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
कंगना रनौत जिस फिल्म से बनीं ‘क्वीन’, विकास बहल ने उसके सीक्वल पर दिया बड़ा अपडेट
रेस्टोरेंट में अजनबी ने चुकाया सोनू सूद का बिल, एक्टर ने शेयर किया प्यारा पोस्ट