Business

IND Vs ENG: बुमराह की बदौलत आसमान में आकाशदीप, राज खुला

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में तीन विकेट लेकर धमाका करने वाले आकाशदीप ने कामयाबी का श्रेय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया. रांची टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाशदीप ने बताया कि बुमराह ने उन्हें क्या सलाह दी थी और कैसे वो पहले टेस्ट में ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे. आकाशदीप की बदौलत चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के 7 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">आकाशदीप ने बताया कि वो डेब्यू टेस्ट को लेकर नर्वस नहीं थे. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ”मैं नर्वस नहीं था. मैंने अपने कोच से बात की थी इसलिए मुझे इस मैच से पहले किसी तरह का दबाव महसूस नहीं हुआ. आगे क्या हो ये तो किसी को नहीं पता है. मैं अपने हर मैच को आखिरी मैच की तरह लेता हूं और मेरी कोशिश बेस्ट परफॉर्म करने की रहती है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आकाशदीप ने मचाया धमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आकाशदीप ने आगे कहा, ”जसप्रीत बुमराह भाई ने मुझे लैंथ में बदलाव करने की सलाह दी थी. बुमराह भाई ने बताया कि मुझे लैंथ थोड़ी पीछे रखनी चाहिए. यह मैंने किया. हां, नो बॉल पर विकेट मिला, वो मुझे बुरा लगा. मेरी वजह से टीम को नुकसान नहीं होना चाहिए, क्योंकि क्राउली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. शुरुआत में पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी. लेकिन बाद में पिच स्लो हो गई. मेरी कोशिश सही एरिया में गेंद डालने की रहेगी.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इंग्लैंड ने रांची टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने हालांकि 57 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. आकाशदीप ने ये तीनों विकेट लेते हुए क्राउली, डकेट और ओली पोप को पवेलियन वापस भेजा. आकाशदीप चौथे टेस्ट के पहले दिन 17 ओवर में 70 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *