सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में एक और नई एंट्री, ‘मिर्जापुर’ के गुड्डु पंडित का दि – India TV Hindi
राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म में मुख्य किरदारों के नाम की घोषणा की जा रही है। ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। राजकुमार संतोषी, आमिर खान और सनी की तिकड़ी पहली बार फिल्म लेकर आ रही है, जिसकी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट होने वाली है। इस फिल्म में शबाना आजमी और अभिमन्यु सिंह भी अहम किरदारों के लिए चुने गए हैं। अब एक और नए नाम का ऐलान हो गया है। सितारों की इस लिस्ट में अली फजल का नाम भी शामिल हो गया है।
फिल्म में नजर आएंगे अली फजल
एक्टर के किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नई आई है, लेकिन अली फजल फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। अली फजल से ठीक पहले अभिमन्यु सिंह को चुना गया था। वो फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। बात करें अली फजल की तो वो ‘मिर्जापुर’ के बाद से ही काफी पसंद किए जाने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा अली फजल कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘फुकरे 3’ में जफर भाई के रूप में अपनी विशेष उपस्थिति से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।
आमिर खान हैं फिल्म के प्रोड्यूसर
जहां तक ‘लाहौर 1947’ की बात करें तो इस फिल्म को आमिर खान अपने प्रोडक्शन बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि कुशल निर्देशक राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड एक्टर्स के रूप में दिखाई देंगे। शबाना आजमी भी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा एआर रहमान फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार करेंगे और जावेद अख्तर फिल्म के लिए गाने लिखेंगे।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की ताल पर थिरकीं ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान, आइकनिक पोज जीत रहा दिल
‘आर्टिकल 370’ रिव्यू: यामी गौतम की फिल्म है इमोशन, पॉलिटिक्स और देशभक्ति का पावर डोज