Market Record Opening: निफ्टी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, शेयर बाजार में रौनक बरकरार
Nifty @ Record High: निफ्टी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. निफ्टी 22,290 के लेवल पर पहली बार खुला है और ये इसका ऑलटाइम हाई है. आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 22,297 के लेवल तक गया था और 22,300 के इतने पास आकर ये अभी इस लेवल को पार नहीं कर पाया है लेकिन जल्द ही कर लेगा, ऐसा बाजार के रुझान से लग रहा है.