Business

Akash Deep Debut For Indian Cricket Team By IND Vs ENG 4th Test Head Coach Rahul Dravid Handed The Capt

Akash Deep Debut: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले टेस्ट के ज़रिए आकाश दीप को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्य टेस्ट कैप सौंपी है. तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से आराम दिया गया है. 

इससे पहले राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के ज़रिए सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए डेब्यू किया था. अब रांची टेस्ट में आकाश दीप की किस्मत खुली. आकाश भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने. 

आकाश दीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में जगह हासिल की. बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास खेलने वाले आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने केरला के खिलाफ आखिरी रणजी मुकाबला खेला, जिसमें 1 विकेट झटका था. इससे पहले आकाश इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे. इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले मुकाबले में आकाश ने 2 विकेट झटके थे. इसके बाद इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 6 और तीसरे में 5 विकेट चटकाए थे. 

अब तक ऐसा रहा करियर 

आकाश अब तक 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.  फर्स्ट क्लास की 49 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 23.58  की औसत से 104 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 10/112 का रहा है. इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों की 28 पारियों में बॉलिंग करते हुए आकाश ने 24.50 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/6 का रहा है. वहीं टी20 की 41 पारियों में आकाश दीप ने बॉलिंग करते हुए 22.81 की औसत से 48 विकेट खाते में डाले, जिसमें उनका बेस्ट 4/35 का रहा है. 

 

ये भी पढे़ं…

IPL 2024: ऋषभ पंत खेलेंगे, लेकिन नहीं मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी; दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *