IND Vs ENG: जेम्स एंडरसन 41 की उम्र में भी मचा रहे हैं धमाल, कप्तान बेन स्टोक्स भी फैन बने
<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs ENG</strong>: इंग्लैंड ने 41 साल के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लगातार तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है. इंग्लैंड की टीम के इस फैसले के बाद हर कोई जेम्स एंडरसन की फिटनेस का मुरीद हो गया. यहां तक की इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी माना है कि 41 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना आसान नहीं है. बेन स्टोक्स का कहना है कि जेम्स एंडरसन ऐसा कैसे कर पा रहे हैं इस पर विश्वास करना आसान नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुना था. लेकिन जेम्स एंडरसन दूसरे और तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं. माना जा रहा था कि वर्क लोड मैनेज करने के लिए इंग्लैंड तीसरे टेस्ट से एंडरसन को आराम दे सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंग्लैंड ने एंडरसन को लगातार तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इतिहास रचने पर एंडरसन की नज़र</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बेन स्टोक्स ने प्लेइंग 11 का एलान करने के बाद एंडरसन की जमकर तारीफ की. स्टोक्स ने कहा, ”5 दिन के टेस्ट मैच के लिए वर्क लोड को मैनेज करना और पूरी तरह से फिट रहना यह अद्भूत है. जेम्स एंडरसन तो हमेशा बिल्कुल फ्रेश रहते हैं जो कि आसान नहीं है. 41 साल की उम्र में भी एंडरसन का ऐसा होना तो कमाल की बात है. इस पर विश्वास ही नहीं किया जा सकता है. लेकिन यह सच है. जेम्स एंडरसन उन बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं जो कि फ्यूचर में तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं. उन्हें जेम्स एंडरसन को फॉलो करना चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े हुए हैं. जेम्स एंडरसन अभी तक 185 टेस्ट मैच खेलते हुए 696 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. अगर जेम्स एंडरसन रांची में 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे. हालांकि एंडरसन पहले ही दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं.</p>