Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024 Due To Left Ankle Injury Know Details Gujarat Titans
Mohammed Shami Ruled Out: मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला. वो टखना की इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि शमी कुछ दिन बाद शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं. शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
शमी गुजरात के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे. उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 2 ‘फोर विकेट हॉल’ लिए थे.
न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के हवाले से बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी, जो यूके में होगी.
अपडेट जारी है….