Business

Yashasvi Jaiswal Who Lived In A Tent Bought Luxury Flat Worth Crores In Mumbai Price Will Blow Your Mind

Yashasvi Jaiswal New Flat: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है. क्रिकेट के प्रति अपने जुनून की वजह से वह टेंट तक में रहे हैं. हालांकि, अब यशस्वी के अच्छे दिन आ गए हैं. उन्होंने मुंबई में अपना दूसरा घर खरीद लिया है. यशस्वी के इस नए घर की कीमत करोंड़ों में है. 

22 साल के यशस्वी जायसवाल बेहद साधारण परिवार से हैं. उनका बचपन काफी गरीबी में बीता. एक समय आजाद मैदान में वह टेंट में रहते थे. वहीं उनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के बदोही में रहते थे. क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए यशस्वी मुंबई आ गए थे. यहां वह कुछ दिन अपने चाचा के घर पर रुके, लेकिन चाचा का घर काफी छोटा था. ऐसे में उन्हें आजाद मैदान में एक टेंट में रहना पड़ा. 

जायसवाल ने खरीदा 5.4 करोड़ का फ्लैट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने एक्स बीकेसी में करीब 5.4 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा है. हालांकि, यह मुंबई में यशस्वी का पहला घर नहीं है. इससे पहले उन्होंने ठाणे में एक 5 BHK फ्लैट खरीदा था. इस बार यशस्वी ने बांद्रा (पूर्व) में एक इमारत के विंग 3 में अपार्टमेंट लिया है. 

पिछले साल किया इंटरनेशनल डेब्यू 

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले यशस्वी जायसवाल को पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. वह अब तक भारत के लिए सात टेस्ट और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 71.75 की औसत से 861 रन हैं. इस दौरान वह 3 शतक और 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में जायसवाल के नाम 161.94 की स्ट्राइक रेट से 502 रन हैं. 

यह भी पढ़ें-

WPL 2024 Opening Ceremony: कार्तिक आर्यन से लेकर शाहिद कपूर तक, WPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा; जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *