Business

Jasprit Bumrah Was Keen To Play In Ranchi Test IND Vs ENG 4th Match Here Know Latest Sports News

Jasprit Bumrah In IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सारे मैचों में खेलना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड के कारण आराम देने का फैसला किया. लिहाजा, रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे.

इस सीरीज में कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन?

वहीं, इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. जसप्रीत बुमराह अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर बने हुए हैं. इस सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 13.65 की एवरेज से 17 बल्लेबाजों को आउट किया है. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह का रांची में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होना अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए राहत भरी खबर है.

टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर…

बताते चलें कि भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा दिया. राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 434 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था, लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की. विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया. फिर राजकोट में अंग्रेजों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, भारतीय टीम रांची में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: रांची में मोहम्मद सिराज के साथ अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए आफत बनेगा यह गेंदबाज! जसप्रीत बुमराह की जगह मिलेगा मौका

ICC Rankings: लगातार दो दोहरे शतक से यशस्वी जायसवाल को हुआ बंपर फायदा, टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग; टॉप-5 में 3 भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *