Business

Investors can increase their chance of getting an IPO allotment through these IPO Tips

IPO Allotment Tips: आईपीओ बाजार में आजकल बहार छाई हुई है और स्टॉक मार्केट में लगातार नए-नए पब्लिक इश्यू आने का सिलसिला जारी है. कंपनियां लिस्ट होकर अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा रही हैं और कल ही विभोर स्टील ट्यूब्स की लिस्टिंग हुई है और इसने 181 फीसदी की बंपर लिस्टिंग से अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. 

विभोर स्टील ट्यूब्स के निवेशक आईपीओ लिस्टिंग से बने मालदार

एनएसई पर विभोर स्टील की लिस्टिंग 425 रुपये पर हुई जो इसके इश्यू प्राइस 151 रुपये से 181.46 फीसदी का इजाफा दिखाता है. बीएसई पर विभोर स्टील की लिस्टिंग 421 रुपये पर हुई जो 178.8 फीसदी का लिस्टिंग गेन है. विभोर स्टील ट्यूब्स के इंवेस्टर्स को एनएसई पर हर शेयर पर 274 रुपये का फायदा मिला है और निवेशकों को हर लॉट पर लाखों का फायदा केवल कुछ ही दिनों में मिल गया है. इसके अलावा हाल में लिस्ट हुई कई कंपनियां भी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने में कामयाब रही हैं. हमने हाल के कुछ महीनों में देखा है कि ऐसी कई फर्म हैं जिन्होंने अपनी लिस्टिंग के बाद शुरुआती फेज में ही 50 फीसदी से लेकर 140 फीसदी तक का रिटर्न दिलाया है. 

आप भी शेयर बाजार में आईपीओ रूट से कंपनियां में पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन ये सोचते हैं कि पता नहीं अलॉटमेंट मिलेगा या नहीं, तो यहां आईपीओ में अलॉटमेंट मिलने के चांस बढ़ाने के कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं. 

क्या कहते हैं बाजार के जानकार

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर में प्रभुदास लीलाधर के रिटेल बैंकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ और डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने जानकारी दी है कि आईपीओ अलॉटमेंट मैकेनिज्म पूरी तरह इस बात के इर्द-गिर्द घूमता है कि ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में सही यानी निष्पक्ष अलॉटमेंट हो सके. 

जानिए यहां कुछ खास टिप्स

नंबर ऑफ एप्लीकेशन बढ़ाइये-
अपने परिवार के सभी बालिग सदस्य जिनके पास डीमैट खाते हैं उनके नाम पर आप आईपीओ एप्लीकेशन डाल सकते हैं.

चाइल्ड डीमैट अकाउंट के जरिए भी कर सकते हैं अप्लाई-
अपने बच्चे के नाम पर चाइल्ड डीमैट अकाउंट खोला जा सकता है और इस खाते के जरिए भी आप आईपीओ में निवेश के लिए अर्जी डाल सकते हैं.

HUF के नाम पर डीमैट खाते खोलकर करें अप्लाई-
अगर किसी निवेशक के लिए संभव हो तो वो अलग डीमैट अकाउंट HUF यानी हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के नाम पर खोल सकता है जिसके जरिए भी आईपीओ में निवेश किया जा सकता है. एचयूएफ को आईपीओ में निवेश करने के लिए आईपीओ में अलग-अलग कैटेगरी जैसे रिटेल, एनआईआई, एचएनआई और यूएचएनआई जैसों में निवेश करने के लिए कोटा मिलता है तो आपके लिए एचयूएफ डीमैट खाते से आईपीओ सब्सक्रिप्शन मिलना आसान हो सकता है. 

आईपीओ में किस सोच से पैसा लगा रहे हैं ये ध्यान रखें

आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के बीच दो तरह का ट्रेंड देखा जाता है. एक वो जो केवल लिस्टिंग के समय हुए गेन के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफर में पैसा लगाते हैं जबकि दूसरे वो जो लंबे समय के लिए शेयरो में निवेश की मंशा रखते हैं. निवेशक सोचते हैं कि लंबे समय के लिए शेयर में पैसा लगाना है तो आईपीओ रूट से लगाया जाए जिससे कम कीमत पर शेयर मिल सकें. आपके सामने भी लक्ष्य साफ होना चाहिए कि आप केवल लिस्टिंग गेन के लिए किसी आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं या लॉन्ग टर्म इंवेस्टर बनकर कंपनी की ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

एलन मस्क को मिलना चाहिए नोबल शांति पुरस्कार! ऐसा कहकर सांसद ने कर दिया पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *