इन परेशानियों को नॉर्मल समझने की ना करें भूल, हो सकते हैं हार्ट अटैक के संकेत
Heart Attack Signs: हार्ट अटैक बेहद खतरनाक और जानलेवा समस्या है. यह एक झटके में मौत के मुंह में ढकेल सकता है. इसलिए हार्ट की सेहत का सही तरह ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. दिल में जरा सी भी तकलीफ होने पर शरीर की हालत बिगड़ सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देना शुरू कर देता है. मतलब इसके लक्षण पहले ही दिखाई देते हैं. जिसकी अगर समय पर पहचान कर ली जाए तो खतरे को टाला जा सकता है. ऐसे में आइए कुछ ऐसे संकेतों के बारें में जानते हैं जो आम समझे जाते हैं लेकिन असल में वे होते हार्ट अटैक के लक्षण हैं…
चक्कर आना
हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले चक्कर आना या सिर घूमने की समस्या हो सकती है. अक्सर लोग इस समस्या को इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाने वाला हो सकता है. अगर कोई हार्ट का पेशेंट है तो उसे गलती से भी इस समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए.
ज्यादा पसीना निकलना
अगर बेवजह ज्यादा पसीना शरीर से निकल रहा है तो कई बार ये भी हार्ट अटैक हो सकता है. ठंडे या सामान्य वातावरण में बिना किसी शारीरिक मेहनत के अगर पसीना आए तो ये शुरुआती हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. ऐसा होने पर बिना एक पल गंवाए डॉक्टर से मिलना चाहिए.
जी मिचलाना
उल्टी आना या जी मिचलाना भी हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत हो सकता है. हालांकि, यह भी जरूरी नहीं कि हर किसी में ये लक्षण नजर ही आए. लेकिन इसे इग्नोर भी नहीं करना चाहिए, वरना दिल की समस्याएं बढ़ सकती हैं.
सीने में जलन
सीने में जलन या अपच जैसी समस्याएं आजकल काफी आम हैं लेकिन इसे आम समझकर अनदेखा नहीं करना चाहिए. ऐसा होने पर डॉक्टर से मिलकर बात करनी चाहिए. क्योंकि जरा सी चूक जानलेवा बन सकती है. हार्ट के मरीजों के लिए ये ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.
शरीर के बाएं हिस्से में दर्द होना
अगर शरीर के बाएं हिस्से खास तौर पर ऊपर की ओर दर्द हो तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें. वरना परेशानी खड़ी हो सकती है. यह एक तरह का हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. अगर परिवार में पहले कभी किसी को हार्ट अटैक आ चुका है तो गलती से भी इस संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )