Sachin Tendulkar Congratulated Virat Kohli In A Special Way On Becoming A Father God Of Cricket Message Will Win Hearts
Virat Kohli, Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया. भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार (20 फरवरी) को सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी दी. इसके बाद कोहली को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में विराट और अनुष्का को बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल सदस्य अकाय के आने पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई! जैसे उसका नाम कमरे को रोशन करता है, वैसे ही वह आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हंसी से भर दे. यहां उन रोमांचों और यादों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप हमेशा संजोकर रखेंगे. दुनिया में आपका स्वागत है, लिटिल चैम्प!”
Congratulations to Virat and Anushka on the arrival of Akaay, a precious addition to your beautiful family! Just like his name lights up the room, may he fill your world with endless joy and laughter. Here’s to the adventures and memories you’ll cherish forever. Welcome to the… https://t.co/kjuoUtQ5WB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2024
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “बहुत खुशी और हमारे प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय ‘अकाय’ और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया.”
इंग्लैंड सीरीज़ से दूर हैं विराट
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विराट ने निजी कारणों के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. अब उनके निजी कारणों का खुलासा हो गया.
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीन मैच के बाद टीम इंडिया 2-1 से लीड कर रही है. अब चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-