Business

TCS CEO K Krithivasan said that he is not in support of work from home

Krithivasan on Work From Home: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और एमडी के कृतिवासन (K Krithivasan) ने कहा है कि वह कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं हैं. वह चाहते हैं कि कर्मचारी ऑफिस आकर काम करें और अपने सीनियर्स से सीखें. वर्क फ्रॉम ऑफिस से टीम वर्क मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को गंभीरता से ले रही है. इसके लिए तैयारी की जा रही और नए लोगों को टीसीएस से जोड़ने का प्रयास करती रहेगी. 

पिछले 2 से 3 साल में जुड़े लोग ऑफिस ही नहीं आ पाए 

नैसकॉम के एक कार्यक्रम में टीसीएस सीईओ कृतिवासन ने कहा कि ऑफिस में कर्मचारियों के बीच होने वाली बातचीत से टीम बिल्डिंग होती है. उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग एक अच्छा टूल है. मगर, यह आमने-सामने बातचीत करने से बेहतर नहीं है. पिछले 2 से 3 साल में जो लोग टीसीएस से जुड़े वो अब तक ऑफिस नहीं आ पाए हैं. यह उनके लिए ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि कर्मचारी ऑफिस आकर काम करें.

ये भी पढ़ें

Dunzo Delivery Company: रिलायंस की डंजो को खरीदने की तैयारी में फ्लिपकार्ट, फंसा हुआ है एक छोटा सा पेंच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *