Business

Stok Market Opening at Record High and Nifty reached at 22248 level first time

Stok Market Opening: शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बन गया है और निफ्टी पहली बार 22,248 के इस ऊंचे लेवल पर ओपन हुआ है. पीएसयू बैंकों, आईटी की तेजी ते दम पर शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है और बैंक शेयर भी उड़ान भर रहे हैं.

ऐसी रही बाजार की शानदार ओपनिंग

एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर ओपन हुआ है और इसने 51.90 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 22,248 पर ओपनिंग दिखाई है. बीएसई का सेंसेक्स 210.08 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,267 पर खुला है.

निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एडवांस डेक्लाइन की बात करें तो एनएसई पर चढ़ने वाले शेयरों में 1478 शेयर हैं और गिरने वाले शेयरों में 652 शेयर हैं. एनएसई पर इस समय 2215 शेयरों का ट्रेड हो रहा है जिसमें से 68 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और 107 शेयर ऐसे हैं जो अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर है.

ये भी पढ़ें

BYJU’s Crisis: बायजू फाउंडर बायजू रवींद्रन को कंपनी से बाहर करने की तैयारी, शुक्रवार को बुलाई EGM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *