Adani Green Begins Generation From The World Largest Renewable Energy Park
Adani Green Energy Limitd: अडानी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रीन्यूएबल एनर्जी पार्क से पावर जेनरेशन शुरू कर दिया है और इसके जरिए नेशनल ग्रिड को सप्लाई चालू कर दी है. गुजरात के कच्छ में स्थित खावड़ा से पहली बार 551 मेगावॉट की सोलर पावर सप्लाई शुरू कर दी गई है. ये पावर सप्लाई केवल 12 महीने के दौरान शुरू हो गई जबसे अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इस रीन्यूएबल एनर्जी पार्क में काम करवाना आरंभ किया था.
क्या है अडानी ग्रीन एनर्जी का प्लान
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की खावड़ा के एनर्जी पार्क से 30 गीगावॉट की क्लीन एनर्जी का उत्पादन करने की योजना है जिससे सालाना 81 अरब यूनिट की बिजली पैदा की जा सकेगी.
खावड़ा एनर्जी पार्क की खासियतें जानें
- इस एनर्जी पार्क के जरिए 1.61 करोड़ घरों को बिजली सप्लाई मिल पाएगी
- ये 58 मिलियन टन का सालाना कार्बन उत्सर्जन घटाएगा जो भारत के नेट जीरो मिशन में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.
- अडानी ग्रीन एनर्जी ने इस एनर्जी पार्क के जरिए कंपनी ने कच्छ के रण को एक चुनौतीपूर्ण बंजर इलाके को इसकी 8000 लोगों की वर्कफोर्स के लिए रहने लायक जगह में बदल दिया है.
- इस पार्क में कंपनी ने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया है जिसमें सड़कों के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के अलावा एक टिकाऊ सामाजिक इकोसिस्टम बनाया है.
- इसके जरिए 15200 ग्रीन एनर्जी जॉब का निर्माण किया जाएगा.
- 60,300 टन के कोयला के इस्तेमाल से बचा जाएगा.
ये भी पढ़ें
EPFO: देश में बढ़ रहीं नौकरियां, 15 लाख से ज्यादा सदस्य ईपीएफओ से जुड़े, महिलाओं की संख्या भी ऊपर गई