Anushka Sharma Virat Kohli Baby Fans Celebrating In Pakistan And Sharing Sweets Know Details
Virat Anushka Baby Boy Celebration In Pakistan: विराट कोहली ने बीते बुधवार (20 फरवरी) इस बात की जानकारी साझा की थी कि वो दोबारा पिता बन गए हैं. इस बार उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने ‘अकाय’ रखा. विराट के दोबारा पिता बनने की खुशी भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिली. दुनिया के कोने-कोने में विराट कोहली के चाहने वाले मौजूद हैं, जिसमें पाकिस्तान भी मौजूद है.
पाकिस्तान में लोगों ने विराट कोहली के बेटे की खुशी में मिठाइयां बाटीं, जिसे वहां की आवाम ने बहुत खुशी से खाया. Lahorianz नाम के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है कि एक शख्स ये बताते हुए मिठाइयां बांट रहा है कि विराट कोहली फिर से पिता बने हैं, जिसे सुन लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है.
Virat Kohli’s fans in Pakistan distributed sweets on the occasion of Virat Kohli’s new born baby boy. (Lahorianz YT)
– King Kohli is an emotion, He’s beyond everything…!!!! 🐐 pic.twitter.com/Q26y0TN88W
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 20, 2024
सोशल मीडिया के ज़रिए दी जानकारी
बता दें कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी कि वो और अनुष्का शर्मा दोबारा माता पिता बने हैं. हालांकि उनके बेटे का जन्म 15 फरवरी को ही हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने 5 दिन बाद साझा की.
इसी के चलते इंग्लैंड सीरीज़ में नहीं रहे भारत का हिस्सा
बता दें कि इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ में विराट कोहली भारत का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने विराट कोहली के सीरीज़ का हिस्सा न होने को लेकर बताया था कि निजी कारणों के चलते वह भारतीय टीम से दूर हैं, लेकिन ये साफ नहीं हो पाया था कि किन कारणों के चलते विराट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन अब, खुद विराट ने ही साफ कर दिया कि वो क्यों नहीं खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें…